वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की महिला हेल्प डेस्क प्रभारियों/महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला कर्मियों की दिनांक 05.12.2022 से प्रारम्भ हुयी 02 दिवसीय Training Of Trainers (TOT) कार्यशाला का आज समापन हुआ। कार्यशाला में उपस्थित महिला पुलिसकर्मियों को थाने पर आने वाले फरियादियों से किस तरह व्यवहार करना है, किस तरह वार्तालाप करनी है और कैसे फरियादी की शिकायतों को सुनकर उसका त्वरित निस्तारण करना है ताकि थाने पर पहुंचने वाले फरियादियों को सकारात्मक और सहयोगी माहौल दिया जा सके, यह इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था। इसके अतरिक्त कार्यशाला में विभिन्न अधिकारियों द्वारा कार्यशाला में उपस्थित महिला हेल्प डेस्क प्रभारियों/महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला कर्मियों को विभिन्न विषयों पर निम्न जानकारियाँ दी गयी। प्रशिक्षण के उपरान्त इन प्रशिक्षित महिला पुलिस कर्मियों को Training Of Trainers (TOT) के तौर पर अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले समस्त शिक्षण संस्थानों में भेजकर वहाँ अध्ययन करने वाली छात्राओं को आत्म रक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा, छात्राओं को गुड टच बेड टच, साईबर सेफ के बारे में जागरूक किया जायेगा, साथ ही उक्त प्रशिक्षित महिला पुलिस कर्मी अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल/कॉलेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के खुलने व बन्द होने के समय शिक्षण संस्थानों के आस पास Police Presence बनाये रखेंगे, छात्राओं से बातचीत कर सुरक्षा का भरोसा दिलायेंगे, जिससे छात्राओं के बीच पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव बना रहे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक