नए वित्तीय वर्ष के लिए जिला प्रशासन ने जिला योजना के बजट को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन और जिला योजना समिति के बीच लंबे मंथन के बाद इस वित्तीय वर्ष के लिए 111 करोड़ का बजट का परिव्यय पेश किया गया. जो कि पिछले वित्तीय वर्ष के सापेक्ष करीब 26 फीसदी ज्यादा है. वहीं, जनप्रतिनिधियों ने इस बार की जिला योजना शुरू होने से पहले पुरानी योजनाओं के लिए पर्याप्त बजट जिला योजना में रखने को कहा.पौड़ी विकास भवन सभागार में जिला योजना समिति की बैठक में डीएम आशीष चौहान ने सभी ब्लॉक प्रमुखों और अधिकारियों को जरूरत के अनुसार जिला प्लान में योजनाएं शामिल करने को कहा. उन्होंने बताया कि नए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 111 करोड़ का परिव्यय रखा गया है. जबकि, पिछले वित्तीय वर्ष का बजट 88 करोड़ था. ऐसे में विकास योजनाओं के सापेक्ष इस बार का बजट को 26 फीसदी बढ़ाया गया है.जिला योजना समिति की बैठक में पौड़ी जिले के 15 ब्लॉकों के ब्लॉक प्रमुखों ने विकास योजनाओं के लिए पर्याप्त बजट की मांग की. उन्होंने कहा कि जिला योजनाओं में बड़ी और छोटी दोनों ही प्रकार की योजनाओं को शामिल किया जाए. जिससे ब्लॉकों में विकास के कार्य प्रभावित न हों. इस मौके पर बीरोंखाल ब्लॉक प्रमुख राजेश कंडारी और एकेश्वर नीरज पांथरी ने पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाने को लेकर योजनाएं संचालित करने की मांग उठाई.
सिद्धांत उनियाल
संपादक