एसएसपी श्वेता चौबे ने साईबर अपराधों की रोकथाम के लिए गठित साइबर सेल को जनपद में साइबर फ्रॉड सम्बन्धी किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण में साईबर सैल द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों के खातों में धनराशि वापस कराए जाने एवं आम जनमानस को साइबर अपराध से सुरक्षा हेतु लगातार जागरूक करते हुए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सौरभ ने कोतवाली पौड़ी में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनके द्वारा इंस्टाग्राम सोशल साइट्स से ऑनलाइन प्रोडेक्ट की खरीदारी की गयी थी। ऑनलाइन खरीदारी के कुछ दिनों पश्चात अज्ञात नम्बर से अनुचर सौरभ को कॉल आयी कि आपने जो ऑनलाइन खरीदारी की है, उसमें आपके द्वारा जो पता (एड्रेस) दिया गया है वह पूर्ण नही है और हमारे द्वारा आपको एड्रेस वैरिफिकेशन के लिए कॉल की गयी है। एड्रेस वैरिफिकेशन के लिए आपको रु0 5/- की धनराशि हमें ऑनलाइन उपलब्ध कराये जा रहे लिंक के माध्यम से देनी होगी। सौरभ द्वारा पता पूर्ण एवं एड्रेस वैरिफिकेशन करने के लालच में साइबर ठग द्वारा उपलब्ध करायी गयी अज्ञात लिंक पर क्लिक कर अपने फोन-पे एकाउन्ट से रु0 5/- का पेमेन्ट किया गया। तत्तपश्चात साइबर ठग द्वारा अनुचर सौरभ के मोबाइल पर आये OTP को बताने हेतु कहां गया। उसके 24 घण्टे के पश्चात अनुचर सौरभ के एकाउन्ट से रु0 40,000/- की धनराशि कट गयी। पीड़ित अनुचर सौरभ को शक होने पर उनके द्वारा पुन साइबर ठग से सम्पर्क किया गया तो साइबर ठग द्वारा पुन लिंक भेजकर पीडित के खाते से रु0 3,068/- की धनराशि काट ली गयी। साईबर सैल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी रु0 43,068/- की धनराशि में से रु0 39,968/-धनराशि को आवेदक के खाते में वापस करायी गयी। वहीं कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रिश्तेदार होने का झांसा देकर रु0 25,000/- की धनराशि की ऑनलाइन ठगी की गयी है। साईबर सैल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी रु0 25,000/- की धनराशि को आवेदिका के खाते में वापस करायी गयी । सना अंजुम कोटद्वार निवासी ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पति के पैंसे वापस करने का झांसा देकर क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से रु0 15,000/- की ठगी की गयी है। साईबर सैल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी रु0 15,000/- की धनराशि को आवेदिका के खाते में वापस करायी गयी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक