जनपद पौड़ी की कल्जीखाल के ग्राम थनुल स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ थानेश्वर् महादेव में 6 नम्बर को होने वाले बैकुंठ चतुर्दशी मेला की तैयारी को लेकर शुक्रवार को ग्राम प्रधान कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में गाँव मे बैठक आयोजित की गयी। जिसमें मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष मंगल सिंह लिंगवाल ने आय व्यय रखा वही मंदिर समिति के अध्यक्ष ने मंदिर सौंदर्यकरण को लेकर उनके द्वारा पर्यटन संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज, सांसद तीरथ सिंह रावत, विधायक राजकुमार पोरी जिला पंचायत अध्यक्ष,ब्लॉक प्रमुख बीना राणा सभी जनप्रतिनिधियों से विकास को लेकर प्रयास जारी हैं। उन्होंने मंदिर स्थल पर श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी द्वारा टीन शैड निर्माण करवाने के लिए आभार व्यक्त किया इसके अलावा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा की गई। क्षेत्रीय समाजसेवी जगमोहन डांगी ने बताया कि यह प्रसिद्ध एवं प्राचीन मेला निशांत दंपतिया पुत्र प्राप्ति को लेकर रातभर शिव आराधना करने लिए प्रचलित जिसे स्थानीय भाषा में खड़ा दीवा मेला भी कहते है। मेले के लिए मंदिर रंग – रोगन विधुत व्यवस्था आदि बायस्थाओ पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर मंदिर समिति के कार्यकारी कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन रावत,उपाध्यक्ष देवेंदर सिंह रावत,संरक्षक सज्जन सिंह नेगी कोषाध्यक्ष मंगल सिंह नेगी,सचिव दिगम्बर सिंह नेगी,प्रचार सचिव हेमचंद्र नेगी,पूर्व प्रधान वीरेंद्र दास महिला मंगल दल अध्यक्ष बसंती देवी कोषाध्य बीना देवी,उपप्रधान लक्ष्मी देवी,सरोजनी देवी आदि मौजूद थे वही पूर्व राजपत्रित अधिकारी विनोद कावटियाल,सौरभ कावटियाल आदि विशेष आमंत्रित सदस्य मौजूद थे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक