हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में चल रही समस्याओं के समाधान को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बुधवार को परिसर निर्देशक से मुलाकात की और जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान का आग्रह किया गया है। प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य ऋत्विक असवाल ने बताया कि पौड़ी परिसर के प्रसाशनिक भवन में फैराये जाने वाले झंडे की स्थिति खराब है जिसे जल्द बदला जाना चाहिए,बी.कॉम में नये शिक्षकों की नियुक्ति, शौचालय में साफ सफाई,और परिसर में घूम रहे बंदरो से निजात दिलाने आदि की मांग की गई। बताया कि परिसर निदेशक से आग्रह किया गया है कि इन समस्याओं को गंभीरता से लिया जाय और समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो सके। मुलाकात करने वालों में नगर मीडिया प्रभारी मंजीत असवाल,अनिरुद्ध सिंह,अंकित रावत,शुभम पंवार आदि शामिल थे।

