कल्जीखाल ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम टंगरोली के नाबालिक बच्चों को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी पौड़ी से मुलाकात कर इस विषय में गंभीरता से कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है। ग्रामीण विमल कुमार ने बताया कि उनके गांव के कुछ बच्चे जो अपने पशुओं को वापस ला रहे थे और पशु अचानक से रास्ता भटक कर अन्य ग्रामीणों के खेतों में चले गए जिन्हें लंबे प्रयासों के बाद वापस लाया गया लेकिन कुछ ग्रामीणों द्वारा छोटे बच्चों को बर्बरता के साथ पीटा गया है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बताया कि बच्चों द्वारा कोई इस तरह का कृत्य नहीं किया गया है जिसके लिए उन्हें इस बर्बरता के साथ पीटा जाए उन्होंने जिलाधिकारी पौड़ी से आग्रह किया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। वही प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस प्रतीक बिष्ट ने जिलाधिकारी पौड़ी से आग्रह किया है गाँव के नाबालिक बच्चों को बेरहमी से मारा जा रहा है और इसका वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करने के बाद उनके परिजनों को भी नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने आग्रह किया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाए ताकि आने वाले समय में नाबालिक बच्चों के साथ ऐसी घटना ना हो।
सिद्धांत उनियाल
संपादक