वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं यातायात प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनाँक 27.01.2023 को यातायात पुलिस श्रीनगर टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बुलेट पर मॉडिफाइड और रेट्रो साईलेन्सर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 04 वाहन चालकों पर नियमानुसार चालानी कार्यवाही की गयी।
एसएसपी ने अपील की है कि अपने क्षेत्र में मॉडिफाइड साईलेन्सर, प्रेशर हॉर्न व दुपहिया वाहनों में तीन सवारी ले जाने वाले वाहन चालकों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की फोटो अथवा वीडियो उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप में अपलोड़ कर यातायात नियमों का पालन करने में जनपद पुलिस का सहयोग कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।
Deepak Naudial
Editor