पौड़ी-कल्जीखाल ब्लॉक के किमोली गांव के जंगलों के बीच सरकारी भूमि पर बनी मजार को जिला प्रसाशन ने किया ध्वस्त. कल्जीखाल ब्लॉक के किमोली गांव के जंगलों के बीच बनी मजार के साइड डेवलपमेंट के लिए 2 लाख रुपये विधायक निधि से टीन शेड निर्माण के बवालों के बाद अब बुधवार को जिला प्रशासन की टीम ने इसे ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार सरकारी भूमि पर बने इस मजार को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन पौड़ी की टीम मौके पर पहुंची और अवैध रूप से बनाई गई मजार को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई जिला प्रशासन पाई द्वारा बताया गया है कि यह मजार सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई थी जिसे जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक