जम्मू कश्मीर के कठुआ कांड की कानूनी लड़ाई लड़ने वाली अधिवक्ता दीपिका सिंह राजावत ने बुधवार को अंकिता के गांव श्रीकोट पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की। साथ में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी मौजूद रहे। अधिवक्ता दीपिका ने कहा कि यदि परिजन चाहे तो हम अंकिता केस की कानून लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने कहा कि इस केस की विवेचना शुरू हो गई है। हम चाहते है कि कानून रिपोर्ट मजबूत बने ताकि अंकिता के हत्यारोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके। हमने परिवार से पहले भी आग्रह किया था कि इस केस की कानून लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी यदि परिजन तैयार हो। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के अंकिता के परिवार से मिलने की सूचना पर गोदियाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष 50 लाख की मदद अपने विवेकाधीन कोष से करे। परिवार को आगे की लड़ाई लड़ने है, लिहाजा परिवार की मदद करनी जरूरी है। गोदियाल ने कहा ऑल इंडिया कांग्रेस की ओर से दीपिका सिंह राजावत को भेजा है।कहा कि हम किसी पार्टी के रूप में यहां नहीं है बल्कि परिवार की मदद करने के मकसद से पहुंचे है। गोदियाल ने कहा कि कठुवा केस में दीपिका ने लंबी लड़ाई लड़ी और अपराधियों को सजा दिलाई थी। गोदियाल ने आरोप लगाया कि अभी तक जिस वीईपी की बात हो रही थी वह सामने नहीं आया। आरोपियों के रिशतेदारों को भागने को मौका भी मिला और सबूत जुटाने में देरी हो रही है। कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार जांच को प्रभावित कर रही है। लिहाजा परिवार के सामने कानून मदद की पेशकश की गई है। इस मौके पर राजेश चमोली, शांति रावत, नितिन बिष्ट, मनोज रावत आदि मौजूद रहे। उत्तराखंड कांग्रेस अंकिता परिवार से निवेदन किया था हम निशुल्क सहायता करने के लिए तैयार है। पीड़ित परिवार से मुलाकात की और इस पर चर्चा की है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक