मंडल मुख्यालय पौड़ी में राज्य स्थापना दिवस की उपलक्ष में जहां प्रभारी मंत्री चंदनराम दासद्वारा आंदोलनकारियों,समाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया, तो वही दूसरी ओर एक आंदोलनकारी ऐसे भी रहे जिन्होंने सम्मान लेने से इनकार कर दिया। राज्य आंदोलनकारी रहे महेंद्र असवाल ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में नौकरशाह बेलगाम हो गए हैं, शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है इसके साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर डीएम तक को दी गई शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे दुखी होकर उन्होंने सम्मान लेने से इनकार कर दिया। असवाल ने कहा कि आज प्रदेश में हमारी मां, बहू ,बेटी सुरक्षित नहीं है तो हम किस खुशी में सम्मानित हो। उन्होंने कहा कि राज्य का गठन यहां के विकास, सुरक्षा को लेकर किया गया था। मगर आज 22 वर्ष बीत जाने के बाद भी ना तो यहां महिलाएं सुरक्षित है और ना ही प्रदेश में विकास हो पाया है। जिससे दुखी होकर उन्होंने आज सम्मान लेने से इनकार कर दिया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक