एटीएम बदलकर लोगों से ठगी करने के मामले में पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा है. आरोप है कि ये बदमाश लोगों के एटीएम कार्ड बदल कर उन्हें लाखों का चूना लगाया करता था. वहीं, दूसरी ओर लक्सर पुलिस ने ऑटो से गोवंश को ले जाने के क्रम में एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जबकि एक आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है, जो वारदात को अंजाम देने जा रहा था.बता दें कि श्रीनगर पुलिस ने प्रदेश के कई जनपदों सहित अन्य राज्यों में एटीएम बदलकर ठगी करने वाले इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पहले से ही कई थानों में मामला दर्ज है. आरोपी हरियाणा का रहने वाला है. पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने जा रही है।बता दें कि 21 अक्टूबर 2022 को कमलेश्वर निवासी बबीता देवराड़ी पुत्री बंशीधर देवराड़ी ने कोतवाली श्रीनगर में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर 2022 को अज्ञातों ने उसका एटीएम कार्ड बदल कर उसके खाते से 37,000 रुपये निकाल लिए. तहरीर पर कोतवाली श्रीनगर में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक रणवीर रमोला को दी गई।विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि अभियुक्त रवि पुत्र भोपा, निवासी जगदीश नगर, कॉलोनी हांशी हरियाणा पूर्व में इस तरह के कई मामलों से जुड़ा हुआ है. इसके खिलाफ विभिन्न थानों में मामले पंजीकृत है. जिस पर कार्रवाई करते हुए श्रीनगर पुलिस ने आरोपी को रुद्रप्रयाग से पकड़ लिया. कोतवाल श्रीनगर रवि सैनी ने बताया आरोपी के खिलाफ एसएसपी पौड़ी ने 10 हजार रुपये का इनाम रखा था. जिसे 8 अप्रैल को रुद्रप्रयाग से गिरफ्तार कर लिया गया है.
सिद्धांत उनियाल
संपादक