पौड़ी के इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित बालक बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अंडर 17 बालक बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का पौड़ी के इंडोर स्टेडियम में आयोजन किया गया था जिन्हें पुरस्कृत व सम्मानित किया गया है वहीं क्षेत्रीय युवाकल्याण अधिकारी नरेश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि बालक वर्ग में ध्रुवदेवली प्रथम, मुकुल सिंह द्वितीय व अमन तीसरे स्थान पर रहे वहीं बालिका वर्ग पर अनंता रावत प्रथम सृष्टि द्वितीय व अनंता तीसरे स्थान पर रही। सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत और सम्मान किया गया है और आने वाले समय में उन्हें इसी उत्साह के साथ खेलने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक