सड़क सुरक्षा अभियान, तंबाकू मुक्त वाहन जागरुकता कार्यक्रम एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के संबंध में जय दीवा मां टैक्सी यूनियन चौबट्टाखाल में परिवहन विभाग के तत्वाधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वाहन चालकों के मध्य सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर एक प्रतियोगिता परीक्षा भी करवाई गयी।आरटीओ पौड़ी अनीता चंद ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी देने के साथ ही वाहनों पर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के स्टीकर भी लगाए गए। आयोजित कार्यशाला में सड़क सुरक्षा नियमों संबंधी परीक्षा कराई गई जिसमें कुछ 33 वाहन चालकों ने प्रतिभाग किया। जिनमें प्रथम 05 चालकों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। प्रतियोगिता में सुनील सिंह, यशवीर सिंह, दीपक सिंह राजेश चंद्र व संतोष सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान पर रहे। वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने, तंबाकू का उपयोग न करने व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की जानकारी देते हुए 7 टी शर्ट व 33 जूट के थैले भी वितरित किए गए ।
सिद्धांत उनियाल
संपादक