सड़क सुरक्षा अभियान व पर्यावरण सुरक्षा के अंतर्गत परिवहन कर अधिकारी जयंत वशिष्ठ व प्राविधिक निरीक्षक आनन्द वर्धन के नेतृत्व में पौड़ी श्रीनगर मार्ग पर जागरुकता अभियान चलाया गया। पर्यावरण सुरक्षा हेतु परिवहन विभाग पौड़ी द्वारा चलाए गए चालकता अभियान में 23 वाहनों की प्रदूषण उत्सर्जन की जांच की गई जिसमें 5 वाहनों का प्रदूषण उत्सर्जन मानक से अधिक पाए जाने पर वाहन चालकों को एक सप्ताह में वाहनों में सुधार करने के लिए नोटिस दिया गया। पांच वाहनों का एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान करते हुए एक वाहन को सीज की कार्रवाई की गई। इस दौरान वाहन चालकों को पर्यावरण प्रदूषण से होने वाली हानियों को बताते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान प्रवर्तन दल से संबधिंत कर्मचारी उपस्थित थे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक