प्रमुख क्षेत्र पंचायत पौड़ी दीपक खुकशाल की अध्यक्षता में आज पौड़ी ब्लाक सभागार में बीडीसी बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे सहित जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा बीडीसी बैठक में प्रतिभाग किया गया। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी बैठकों में उपस्थित होने के साथ ही पूरी तैयारी के साथ आएं। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को कहा कि बैठक से 15 दिन पूर्व पूराने शिकायतों को लिखित रूप में ब्लाक को प्रस्तुत करें, जिससे अगली बैठक में उन कार्यो में हुई कार्यवाही का पता चल सकेगा। इस दौरान बीडीसी बैठक में पीएमजीएसवाई, परिवहन विभाग, लोनिवि की अधिकतर शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि डांडा नागराजा तथा पौड़ी-ल्वाली मोटर मार्ग का सत्यापद 15 दिन के भीतर पूर्ण कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंभीरता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिन विभागों की शिकायत बैठक में आई है वह उस समस्या का समाधान 15 दिन में पूर्ण करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कहा कि किसी विभाग द्वारा समय पर रिपोर्ट नहीं आती है तो संबंधित विभाग के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में स्वयं प्रतिभाग करें, अपीहारिय स्थिति में बैठक में प्रतिभाग नहीं हो सकते तो अपने अधीनस्थ अधिकारी को अनिवार्य रूप से बैठक में प्रतिभाग करवाएं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि नाली कार्य, कलवट, पुस्ता निर्माण जैसे छोटे-छोटे कार्यो की जोे शिकायतें आई हैं उनका निस्तारण तत्काल करें। साथ ही उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो निर्माण कार्य क्षेत्र में चल रहे हैं उसका समय-समय पर निरीक्षण करें तथा कार्य प्रगति में तेजी लाएं। जिससे लोगों को उसका लाभ समय पर मिल सकेगा। उन्होंने विभागों की जो योजनाएं संचालित हैं उसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के निर्देश भी दिये। इसके अलावा उन्होंने समस्त प्रधानगणों को कहा कि विभिन्न जगहों में जो अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं उसका कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करें। कहा कि प्रत्येक सरोवर में 15 अगस्त को झंडा रोहण कार्यक्रम किया जाएगा।
Deepak Naudial
Editor