भारत स्काउट एवं गाइड उत्तराखंड प्रदेश राज्य पुरस्कार जांच शिविर का बीआरसी पौड़ी में शुभारंभ किया गया। जांच शिविर का उद्घाटन अपर निदेशक गढ़वाल मंडल माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट द्वारा किया गया। पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच शिविर में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 16 स्काउट व 35 गाइड प्रतिभाग कर रहे हैं। स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव केशर सिंह असवाल ने बताया कि शिविर में प्रतिभागी स्काउट गाइड की विभिन्न विधाओं जैसे ध्वज शिष्टाचार ,पायनियरिंग, हाइकिंग, एंबुलेंस बैज, कैंपिंग, विभिन्न दक्षता पदकों की जांच की जाएगी। जिसके लिए राज्य संस्था द्वारा परीक्षक नियुक्त किए गए हैं राज्य संस्था की ओर से राज्य स्काउट कमिश्नर संगठन वीरेंद्र बिष्ट व राज्य गाइड कमिश्नर संगठन अंजली चंदोला के देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक