नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाली ने आज बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में बिजली सब्सिडी उन्हीं लोगों को मिलेगी जो इसके लिए आवेदन करेंगे। बताया कि आवेदन आज 14 सितंबर से ही शुरू हो जाएंगे। केजरीवाल ने 14 सितंबर, बुधवार को एक नंबर- 7011311111 की घोषणा की। इस नंबर की सहायता से दिल्लीवासी बिजली सब्सिडी का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। मौजूदा समय में दिल्ली में जिनकी बिजली की खपत 200 यूनिट से कम है, उन्हें कोई बिजली शुल्क नहीं देना पड़ता है। वहीं जिन लोगों की खपत 400 यूनिट तक है, उन्हें 800 रुपये तक 50 फीसदी सब्सिडी मिलती है। फिलहाल अब इस सब्सिडी को पाने के लिए दिल्ली सरकार ने आवेदन करना अनिवार्य कर दिया है। इससे संबंधित घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जो लोग इस सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें 30 सितंबर से पहले आवेदन करना होगा।
सिद्धांत उनियाल
संपादक