कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चकराता से वर्तमान विधायक प्रीतम सिंह पौड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हए कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द करना केंद्र सरकार का तानाशाही रवैया है। प्रीतम सिंह ने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में हैं यहां तानाशाही से लोकतंत्र को कुचला जा रहा है. इसलिए राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को समाप्त कर दिया गया. प्रीतम सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के इशारों पर ही राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को भाजपा सरकार ने समाप्त कर दिया। प्रीतम सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से देश की जनता कांग्रेस के साथ खड़ी हुई, जो 2024 में भाजपा की मुश्किलें बढ़ा सकता था. ऐसे में केंद्र की भाजपा सरकार ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर डाली. प्रतीम सिंह का आरोप है कि केंद्र सरकार अपने राजनीतिक हितों के लिए ईडी से लेकर सीबीआइ का दुरुपयोग करती आई है. इसी राजनीतिक द्वेष की भावना से राहुल गांधी पर कार्रवाई की है, लेकिन जनता सब जानती है. इसका परिणाम जल्द जनता भाजपा को देगी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक