कोट ब्लॉक में शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ का ब्लाक प्रमुख ने शुभारंभ किया। शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित होने वाले खेल महाकुंभ का विकास खंड कोट में ब्लॉक प्रमुख पूर्णिमा नेगी ने शुभारंभ किया वही खंड विकास अधिकारी डीपी बडोनी ने बताया कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बताया गया कि खेल महाकुंभ का आयोजन 13 नवंबर तक मिनी स्टेडियम कोट में आयोजित किया जाएगा। विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ में चयनित प्रतिभागियों को जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा पहले दूसरे और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 300 200 और 150 रुपये की धनराशि, मेडल एवं प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। इस अवसर पर अजय बिजलवान, सौरव बहुगुणा मनमोहन सिंह, मनीष बछेती, सचिन भट्ट, अजय भारती जोत सिंह राणा, प्रवीण, कुलदीप और माणिक आदि लोग उपस्थित रहे
सिद्धांत उनियाल
संपादक