गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी में शुक्रवार को पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कैंपस व अन्य क्षेत्रों के पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ लगी रही। पुस्तक मेले में विभिन्न विषयों पर आधारित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की 15 हजार से अधिक पुस्तकें उपलब्ध रहीं। वहीं मेले को देखे पुस्तक व छात्र- छात्रों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समय समय पर होने चाहिए। कहा कि यह मेला 6 महीनों में इस तरह के आयोजित होने चाहिए। वहीं परिसर निदेशक प्रभाकर बडोनी ने बताया कि मेले में 15 हजार से अधिक पुस्तकें प्रदर्शित की गई हैं। जो कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुस्तकें हैं। बताया कि पुस्तक मेले में लगाई गई पुस्तकों की कीमत करीब 10 करोड़ है।इस मौके पर पूर्व निदेशक प्रो. आरएस नेगी, प्रो. एके डोबरियाल, प्रो. एमसी पुरोहित, प्रो. यूसी गैरोला, डा. अनीता रुडोला, डा. पियूष सिन्हा, प्रो. एससी गुप्ता, रोशन रावत आदि मौजूद रहे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक