गुजरात से पौड़ी पहुंचे बहुजन समाज के स्वयं सैनिक दल ने अंबेडकर मूर्ति स्थल पर उत्तराखंड युवा प्रकोष्ठ परिसंघ के पदाधिकारियों के साथ बहुजन समाज को एकजुट करने को लेकर बैठक आयोजित की। बैठक में बहुजन समाज को एकजुट करने के साथ ही बहुजन समाज के उत्थान को लेकर अवरोध उत्पन्न कर रहे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान नए संसद भवन का नाम डा.भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने पर भी चर्चा की गई।बुधवार को डा.भीमराव अंबेडकर मूर्ति स्थल पर आयोजित बैठक में उत्तराखंड युवा प्रकोष्ठ परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौरव कुमार, प्रदेश महासचिव श्रीकांत, आईटी सेल प्रभारी शैलजा सिंह ने कहा कि स्वयं सैनिक दल पूरे देश में घूमकर बहुजन समाज के लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है। बताया कि बैठक में सामाजिक, आर्थिक, मानसिक और शैक्षणिक परिवर्तन को लेकर बहुजन समाज को एकजुट करने पर मंथन किया गया। इसके साथ ही बैठक में बहुजन समाज के उत्थान को लेकर अवरोध पैदा कर रहे विभिन्न बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में स्वयं सैनिक संघ के पदाधिकारियों व उत्तराखंड युवा प्रकोष्ठ परिषद के पदाधिकारियों ने नए संसद भवन का नाम डा.भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने पर भी चर्चा की। बैठक में उत्तराखंड युवा प्रकोष्ठ परिषद के प्रदेश कोषाध्यक्ष ललित मोहन, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, राकेश गौरशाली, भूपेंद्र सिंह टम्टा आदि शामिल रहे।
Deepak Naudial
Editor