पौड़ी से श्रीनगर जा रही एक बस की भिड़ंत एक कार के साथ हो जाने से बस मल्ली क्षेत्र समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई इस हादसे में तीन लोगो को मामूली चोट आई है पौड़ी से श्रीनगर जा रही बस में आज पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र व अन्य यात्री मौजूद थे घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो हुई और तीन मामूली घायलों को पौड़ी अस्पताल पहुंचाया पुलिस उपाधीक्षक पौड़ी प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि पौड़ी से श्रीनगर जा रही बस की भिड़ंत अचानक से एक कार के साथ हो गई गनिमत रही की बस सड़क पर ही पलटी वरना दर्दनाक हादसा हो सकता था इस बस दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए जिन्हे एंबुलेंस के माध्यम से श्रीनगर बेस अस्पताल व पौड़ी उपचार के लिए भेजा गया है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक