पौड़ी शहर के गडोली के समीप हुए गुलदार के हमले से दहशत का माहौल बढ़ना शुरू हो गया है। जिसके बाद वन विभाग पौड़ी की टीम ने गडोली के समीप पिंजरा लगा दिया है पौड़ी श्रीनगर मोटरमार्ग पर गडोली के समीप बीते रोज बाइक पर आ रहे एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया था जिसमें व्यक्ति बाल बाल बच गया था। स्थानिय निवासी सीताराम पोखरियाल ने कहा कि व श्रीनगर से पौड़ी की तरफ आ रहे थे और गडोली के समीप अचानक से गुलदार ने हमला करते उनके पैरों में झपटा मारा जिससे उन्हें हल्की चोटें आई और कपड़े फट गए लेकिन बड़ी दुर्घटना होने से टल गई थी। उन्होंने वन विभाग पौड़ी से आग्रह किया है कि क्षेत्र में गश्त करने के साथ ही पिंजरा लगाया जाय ताकि कोई दुर्घटना आने वाले समय के न घटे। वही सीताराम पोखरियाल द्वारा किए गए आग्रह के बाद वन विभाग पौड़ी की टीम ने सोमवार को मौके पर पिंजरा लगा दिया है साथ ही दिन और रात के वक्त गस्त करने की बात कही है
सिद्धांत उनियाल
संपादक