जनपद पौड़ी के धुमाकोट थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर करीब 300 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी. इस हादसे में कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे पुलिस ने रेस्क्यू करके कार से बाहर निकाला और पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। धुमाकोट थानाध्यक्ष दीपक तिवारी के अनुसार कार दिल्ली नंबर की है हादसा दिगोलीखाल कस्बे के पास हुआ है। घायल ड्राइवर की पहचान धुमाकोट के गांव सुदोला बाखर निवासी अभिषेक के रूप में हुई है.स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को सड़क हादसे की सूचना दी थी वहीं ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक