केदारनाथ व बद्रीनाथ में हो रही बर्फबारी व नीचले इलाकों में हो रही बारिश ने चारधाम यात्रियों समेत प्रशासन की मुसीबतें बढ़ा दी है। एतिहातन देर रात श्रीनगर पुलिस द्वारा चारधाम यात्रियों को श्रीनगर में ही रोका जा रहा है। साथ ही अनाउनसमेंट कर यात्रियों को नजदीकी नगरों में रूकने की अपील की जा रही है। श्रीनगर गढ़वाल में पुलिस ने एनआईटी उत्तराखण्ड़ के समीप व बद्रीनाथ बस अड्डे के समीप चेकिंग प्वाइंट बनाये हुए हैं यहॉ चारधाम यात्रीयों को रोका जा रहा है साथ ही जिन यात्रियों के पास रात के रूकने की ऑनलाईन बुकिंग है उन्हें रूद्रप्रयाग, चमोली की ओर जाने दिया जा रहा है। लेकिन जिन यात्रीयों ने पास बुकिंग नहीं की है उन्हें श्रीनगर में ही ठहरने की अपील की जा रही। श्रीनगर कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि श्रीनगर में पर्याप्त मात्रा में रूकनें की व्यवस्थायें हैं, यात्रीयों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। मौसम खुलने पर यात्रीयों को अपनी यात्रा जारी रखने की अपील की जा रही है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक