डीएम के निर्देशन पर ” सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम के तहत राजस्व ग्राम हाड़कोट तल्ला में चौपाल का हुआ आयोजन।विकास खंड पोखड़ा में जिला पूर्ति अधिकारी, पौड़ी के०एस० कोहली द्वारा चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की शिकायतों को सुना और 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत टास्क फोर्स नोडल ऑफिसर के रूप में जिला योजना, केंद्र व राज्य पोषित, वाह्य सहायतित योजनाओं और विभिन्न विभागों के द्वारा वित्तीय वर्ष 2021 व 2022, 2023 में पूर्ण/गतिमान निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/भौतिक सत्यापन किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि टास्क फोर्स के तहत उन्हें विकास खंड पोखड़ा का नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। जिसके तहत प्रति माह संचालित विभागीय योजनाओं, निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/ भौतिक सत्यापन किया जाता है साथ ही चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं को अन्य विभागीय अधिकारियों/ कर्मचारियों की उपस्थिति में सुनते हुए मौके पर ही निराकरण किया जाता है, कुछ शिकायतें ऐसी प्राप्त होती है जिन्हे उच्च स्तर के विभागीय अधिकारियों को अग्रसारित किया जाता है। चौपाल में ग्रामीणों के विद्युत, स्वास्थ्य, सोलर लाइट, मनरेगा के तहत मजदूरी का भुगतान, बारात घर निर्माण, पेंशन, गौरा कन्या धन योजना का लाभ न मिलने आदि से संबंधित शिकायते की गई जिनका मौके पर निस्तारण किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी के0 एस0 कोहली द्वारा अवगत कराया गया कि चौपाल में खाद्य, बालविकास, ग्राम्य विकास, ग्राम पंचायत विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा अपनी अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। टास्क फोर्स के तहत मनरेगा/जिला योजना/विधायक निधि/14,15 वित्त के तहत श्री जितेन्द्र सिंह के द्वारा बनाए गए मुर्गी बाड़ा, खड़िंजा मार्ग, रिचार्ज पिट, सोलर लाइट, स्वागत गेट मरम्मत, यात्री शेड, तालाब निर्माण तथा विधायक निधि से निर्मित टीन शेड आदि निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को निर्माण कार्यों गुणवत्तायुक्त समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। ग्राम हाड़कोट तल्ला में आजीविका मिशन के तहत साथ समूह गठित किये गए है किंतु इन समूह के द्वारा कोई भी कार्य नही किया जा रहा है इस संबंध में आरसेटी को सूचित किया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा उधान विभाग से पोलिहाऊस, समूहों के अध्यक्ष द्वारा सिलाई/बुनाई केंद्र खोले जाने का सुझाव दिया गया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक