अग्निवीर भर्ती रैली कोटद्वार के शहीद गब्बर सिंह कैम्प में दिनांक 19 अगस्त से शुरू हो गयी है। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुपालन में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री पंकज श्रीवास्तव के द्वारा प्रवर्तन दल कोटद्वार को सभी वाहन यूनियनों के साथ सम्पर्क कर सभी वाहनों यथा बस, टैक्सी, मैक्सी, e रिक्शा, ऑटो आदि पर किराया सूची चस्पा करने, सभी प्रमुख स्थानों यथा एग्जिट पॉइंट, पार्किंग स्थल, सिद्धबली मन्दिर चौराहा, कौड़िया आदि स्थानों पर किराया सूची एवं पार्किंग स्थलों की जानकारी की सूची चस्पा करने, एवं अग्निवरों की परिवहन सुविधा हेतु वाहनों को तैनात करने एवं ओवरलोडिंग पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए गए। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन अधिकारी श्री अभिलाष गैरोला तथा के द्वारा सभी निर्देशों का अनुपालन किया गया एवं प्रवर्तन दल पौड़ी एवं प्रवर्तन दल कोटद्वार के द्वारा वाहन ओवरलोडिंग सहित कुल 30 चालान किये गए।
सिद्धांत उनियाल
संपादक