वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों/ थाना प्रभारियों को स्कूल/कॉलेजों में “नशा मुक्त/साइबर जागरूक्ता अभियान” चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग टीम कोटद्वार द्वारा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बलभद्रपुर कोटद्वार में छात्र छात्राओं को मानव तस्करी, बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षावृत्ति, नशा मुक्ति, तथा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के एप जैसे- गौरा शक्ति एप, देवभूमि एप, उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप, उत्तराखण्ड़ पुलिस एप्प के साथ-साथ डॉयल- 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर बतया कि अपने आस-पास बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति की जानकारी मिलने पर पुलिस के आपातकालीन नंबरों (7579245244/ 1090/ 112/ 1930) पर सूचित करने हेतु प्रेरित किया गया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक