आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के नेतृत्व में शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान एजेंसी चौक से होते हुए बद्रीनाथ धर्मशाला, बाल्मिकी बस्ती तक पर्यावरण मित्र द्वारा सफाई अभियान तथा सेनीटाइजर व फॉगिंग किया गया। जिलाधिकारी ने नगर पालिका ईओ पौड़ी को निर्देश दिया कि समस्त राम मित्रों को जल्द वर्दी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए समस्त दुकानों के आगे डस्टबिन रखने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने शहर को स्वच्छ बनाने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौडी को निर्देशित किया कि 15 दिन तक निरंतर रूप से शहर के समस्त वार्डों में सैनिटाइजर, फॉगिंग तथा नालियों की सफाई करना सुनिश्चित करें। इस दौरान पर्यावरण मित्रों द्वारा झाड़ी कटान, नालियों की सफाई, फॉगिंग किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बाल्मिकी बस्ती का पैदल भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा निरंतर रूप से सफाई करने के निर्देश नगर पालिका को दिए। उन्होंने कहा कि जिस जिस स्थानों पर नाली बंद हो रखी है वहाँ नाली खुलवाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने नगर पालिका ईओ को निर्देश दिए कि जहां पर कूड़ा उठाने के लिए बड़ा वाहन नहीं जा सकता है वहां दुपहिया वाहन को मॉडिफाई कर उसका उपयोग करें। इस दौरान नगर पालिका द्वारा 80 किलोग्राम कूड़ा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया।
Deepak Naudial
Editor