पौड़ी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा चुनाव को लेकर पौड़ी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी के समर्थन में लोगों से मुलाकात की और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की। इस दौरान उन्होंने जनता को भाजपा के पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर की जनता में भाजपा को लेकर जबरदस्त उत्साह हैए जो भाजपा के लिए जीत का आधार बनेगा। सीएम ने बुआखाल में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए एक जुटकर होकर काम करने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। कहा कि कोरोना काल में सरकार ने पूरी ताकत से काम किया और किसी को भी शिकायत का मौका नहीं मिला। सीएम धामी ने कहा कि सरकार ने सभी विकास कार्य किए हैं। विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं बचा है। सीएम धामी ने अब तक किए गए विकास कार्यों को भी गिनवाया। इसके बाद सीएम ने कोटद्वार रोड स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर से पैदल रोड शो के माध्यम से लोगों से पौड़ी विधान सभा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की।
सिद्धांत उनियाल
संपादक