गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने मुख्यालय पौड़ी में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने बैठक से नदारद चार अधिकारियों के स्पष्टीकरण भी तलब किए हैं. इस मौके पर कमिश्नर ने चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों की तैयारियों का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यात्रा में अब घोड़ा-खच्चरों के स्वास्थ्य की नियमित जांच की जाएगी. निगेटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें यात्रा मार्ग पर चलने की इजाजत नहीं होगी.मुख्यालय पौड़ी स्थित कैंप कार्यालय में गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर अफसरों की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व ही सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं. कमिश्नर की समीक्षा बैठक में 4 अफसर नहीं पहुंचने पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने नदारद सभी 4 अफसरों के स्पष्टीकरण भी तलब किए हैं.उन्होंने सभी मण्डलीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जिनके पास अतिरिक्त प्रभार हैं. वे मंडलीय कार्यालय में अपनी नियमित उपस्थिति दर्ज कराएं. उन्होंने कहा की निर्देशों का पालन ऐसा ना करने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही है.
सिद्धांत उनियाल
संपादक