जनपद पौड़ी के आवेदक बलबीर सिहं पुत्र रघुवीर सिहं, निवासी- ग्राम ग्वीन छोटा द्वारीखाल, द्वारा साईबर सैल कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल को एक शिकायती प्रार्थना प्रेषित किया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के खाते से 2,80,000 की ऑनलाईन ठगी की गयी थी। साईबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक उपरोक्त के खाते से कटी धनराशि का लेन-देन विवरण प्राप्त किया गया उक्त धनराशि POS/UPI के माध्यम से प्रतिपक्षी के भारतीय स्टेट बैंक मे जमा हो गयी थी, आवेदक के खाते से कटी उपरोक्त धनराशि के सम्बन्ध में सम्बन्धित बैंक के नोडल अधिकारी से पत्राचार कर आवेदक उपरोक्त के खाते से कटी धनराशि रु0 2,80,000/- की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस करायी गयी जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक