यातायात निर्देशालय देहरादून की ओर से अब सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए मौके पर ही डाटा फीड करने के लिए IRAD मोबाइल ऐप का प्रयोग किया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का डाटा मौके पर IRAD मोबाइल ऐप में फीड करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में जनपद के थाना देवपयाग क्षेत्र अंतर्गत
हुई सड़क दुर्घटना में थाना प्रभारी सुनील पंवार , उप निरीक्षक अमित कुमार, अरविंद कुमार द्वारा और DRM नरेश मिसर एनआईसी पौड़ी के सहयोग से IRAD मोबाइल ऐप में सड़क दुर्घटना का डाटा ऑनलाइन फिड किया गया। जिसमें वाहन संख्या UK07CC2199, TATA 407, गंगा नदी के समीप पर दुर्घटनाग्रस्त होने से वाहन सवार 1.चालक श्री सचिन थपलियाल पुत्र श्री विधन थपलियाल निवासी ग्राम पलोटा जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र 22 वर्ष 2. शुभम कोठियाल पुत्र श्री सागर कोठियाल निवासी शांति बाजार देवप्रयाग जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 22 वर्ष 3. नितिन पुत्र श्री धन सिंह नेगी निवासी ग्राम काटूल जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र 20 वर्ष की मृत्यु हो गई थी जिसका डाटा जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस की तरफ से ऑनलाइन मोबाइल एप में फिड किया गया।
