राठ महाविद्यालय पैठाणी के छात्रावास में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। ऐसे में महाविद्यालय के प्राचार्य ने पैठाणी थाने में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राठ महाविद्यालय पैठाणी के प्राचार्य डा.जितेंद्र नेगी ने बताया कि डीएम पौड़ी के आदेश पर कोविड अस्पताल के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पैठाणी के लिए राठ महाविद्यालय पैठाणी छात्रावास अधिकृत किया गया है। बताया कि शुक्रवार को उक्त छात्रावास में मुख्य दरवाजा क्षतिग्रस्त पाया गया। इसके साथ ही छात्रावास की खिड़की के कांच टूटे हुए पाए गए। छात्रावास में रखी गई फोल्डिंग भी तोड़ी हुई पाई गई। छात्रावास में लगे पंखे भी टूटे हुए पाए गए और छात्रावास में आग लगाने का भी प्रयास किया गया। बताया कि तोड़फोड की सूचना पैठाणी थाने के साथ ही प्रभारी चिकित्साधिकारी स्वास्थ्य केंद्र पौड़ी को भी दी गई है। उन्होंने छात्रावास में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर, पैठाणी थाने के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि राठ महाविद्यालय पैठाणी में सूचना मिली है। मौके का निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी।

