जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान ने सोमवार को सतपुली में लोनिवि गेस्ट हाउस व एंग्लिंग हर्ट्स में हो रहे फिनिसिंग कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणदाई संस्था मंडी परिषद रुद्रपुर को एंग्लिंग हर्ट्स के फिनिसिंग कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लोनिवि गेस्ट हाउस में हो रहे सौंदर्यकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को गुणवत्ता के साथ कार्य करने को कहा। जिलाधिकारी ने एंग्लिंग हर्ट्स में हो रहे फिनिसिग कार्य का निरीक्षण करते हुए कार्यदाई संस्था को हर्ट्स में विद्युत सप्लाई व फर्श पर बेहतर टाइल्स लगाने के साथ ही स्विमिंग पूल पर टाइल्स सहित अन्य फिनिसिग कार्य को तय समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि एंग्लिंग हर्ट्स का कार्य पूर्ण होने पर ही संबंधित विभाग को हैंडओवर करने के निर्देश दिए। साथ ही
उपजिलाधिकारी सतपुली, तहसीलदार व राजस्व उपनिरीक्षक को एंग्लिंग हर्ट्स में हो रहे फिनिसिंग कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण कर कार्य तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को भी मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने को कहा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार, प्रभारी तहसीलदार सुधा डोभाल, राजस्व उपनिरीक्षक वेदप्रकाश पटवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक