जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान द्वारा पौड़ी विकासखंड के गडोली में निर्माणाधीन हण्टर हाउस का भौतिक निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति और गुणवत्ता जांची। जिलाधिकारी नेे निर्माण कार्य की गुणवत्ता से संतुष्टी व्यक्त की तथा कार्यदायी संस्था और संबंधित कन्टैक्ट्रर को पूर्व में निर्धारित एग्रीमेंट व डी0पी0आर0 के अनुरूप निर्णाण कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने अगले तीन-चार माह में निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश।
Deepak Naudial
Editor