जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में जनपद में रिवर राफ्टिंग की संभावनाओं और रिवर राफ्टिंग के विकास के संबंध में जनपद के राफ्ट संचालकों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद पौड़ी गढ़वाल की ओर से नए राफ्टिंग स्थल तलाशकर स्थानीय लोगों को जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य देवप्रयाग तक रिवर राफ्टिंग को लाना है, जिसके लिए एक्सपीडिशन कराया जाएगा। कहा कि रिवर राफ्टिंग संचालक पॉलिथीन उन्मूलन मुहीम में सहयोग करें। इस दौरान राफ्टिंग संचालकों ने जिलाधिकारी से राफ्टिंग क्षेत्रों में शौचालय व चेंजिंग रूम बनाने की मांग की। देर शाम कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में आयोजित वर्चुवल बैठक में जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कहा कि राफ्ट संचालकों की आमदनी बढ़ाने के लिए पोर्टल बनाया जाएगा, जिसके माध्यम आनलाइन बुकिंग प्रारंभ की जायेगी। उन्होंने जनपद पौड़ी के अंतर्गत रिवर राफ्टिंग के विकास के लिए उपजिलाधिकारी यमकेश्वर को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया कि स्थानीय राफ्ट संचालकों से समन्वय स्थापित कर रिवर राफ्टिंग के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए। जिससे जनपद के अंतर्गत पड़ने वाले राफ्टिंग स्थलों को मॉडल के रूप में विकसित कर ऑनलाइन माध्यम से जोड़कर आमदनी बढ़ाई जाए। इस संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जल्द ही कैंप कार्यालय स्वर्गाश्रम में राफ्ट संचालकों के साथ एक बैठक आयोजित की जाएगी।
Deepak Naudial
Editor