जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने छुट्टी के दिन पौड़ी के डोभ श्रीकोट पहुंचकर अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात की। डीएम पहले भी अंकिता के परिजनों से मुलाकात करने के साथ उनका हालचाल जानने पहुंचे है। ईद की छुट्टी होने के चलते डीएम ने वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी आशुतोष नेगी के साथ पैदल गाँव पहुंचे,उन्होंने परिजनों के साथ वार्ता की और काफी देर तक अंकिता के माता पिता के समय व्यतीत कर उनके दुख को भी हल्का किया। डीएम पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि गांव में पेयजल सड़क जैसी महत्वपूर्ण समस्याएं हैं उनके समाधान को लेकर कार्य चल रहे हैं पेयजल की समस्या चल रही है उसका जल्द ही निदान कर लिया जाएगा इसके साथ ही परिजनों द्वारा उन्हें अवगत करवाया गया है कि उनकी बेटी के नाम से किसी कॉलेज का नाम रखा जाए कहा कि इस विषय पर भी विचार करते हुए सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे। बताया कि उनके परिजन पहले भी उनके कार्यालय आए हैं और उनकी हर परेशानियां सुनी जाती है इस बार वह स्वयं उनके गांव पहुंचे हैं और उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए हर समस्याओं के समाधान को ने आश्वासन दिया गया है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक