जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार से उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तराखंड सरकार तथा भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित रवि सीजन वर्ष 2022- 23 के लिए पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सपोर्टिंग एजेंसी एसबीआई जर्नल इंश्योरेंस कंपनी से फसल बीमा के अंतर्गत बीमित राशि और नुकसान की स्थिति में मुआवजे की शर्तों की जानकारी ली तथा जिन -जिन स्थानों पर प्रचार-प्रसार रथ रवाना होगा वहां पर प्रचार-प्रसार करने के बेहतर तौर- तरीके को उपयोग करने के निर्देश दिए। जिससे किसान अधिक- से- अधिक फसल की बीमा करने के लिए प्रेरित हो सकें। पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार रथ का संचालन सपोर्टिंग एजेंसी एसबीआई जर्नल इंश्योरेंस कंपनी कर रही है। इस योजना में अधिकांश प्रीमियम केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा वहन किया जाता है तथा कुछ प्रीमियम संबंधित किसान द्वारा संबंधित फसल के अनुरूप दिया जाता है। मौसम की विपरीत परिस्थिति के चलते यदि फसल का नुकसान हो तो उसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनी द्वारा की जाती है। प्रचार वाहन समस्त विकास खंडों के मुख्य -मुख्य कस्बों में किसानों को जागरूक करेगा कि वह इस योजना का अधिक -से- अधिक लाभ उठाएं। इस योजना के इंसुरेंस का लाभ लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है। इस दौरान जिलाधिकारी के अतिरिक्त मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ डी के तिवारी तथा एसबीआई इंसुरेंस कंपनी से दिग्विजय सिंह नेगी सहित संबंधित उपस्थित थे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक