जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, समस्त विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारियों, पंचायती राज विभाग, स्वजल, ग्रामीण विकास विभाग आदि विभागीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छता तथा प्लास्टिक व कूड़ा उन्मूलन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग, संबंधित खंड विकास अधिकारी, पंचायत राज और संबंधित नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को प्रत्येक विकासखंड में, कस्बों तथा सेमी अर्बन शहरों में डंपिंग जोन बनाने तथा कंपैक्टर लगवाने के लिए तत्काल भूमि चिन्हित करते हुए उसका प्रस्ताव उपलब्ध करवाने तत्पश्चात डंपिंग जोन निर्माण और कंपैक्टर लगवाने के साथ-साथ कंपैक्टर शेड का निर्माण का कार्य प्रारंभ करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा तथा 15 वें वित्त आयोग के साथ-साथ कंवेर्जेंस के माध्यम से कार्यों को संपादित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों और नगर निकायों के अधिकारियों को अपने क्षेत्र में संबंधित स्टेकहोल्डर से स्वच्छता सुनिश्चित करने और प्लास्टिक पर पूरी तरह बैन लगाने के लिए वार्ता करने के निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारियों को ग्राम सभा की खुली बैठक आयोजित करके स्वच्छता से संबंधित अदतन क्रियाकलापों का प्रस्ताव पारित करवाने के भी निर्देश दिए। नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को व्यापारियों, शॉपकीपर तथा अन्य स्टेकहोल्डर से वार्ता करते हुए प्लास्टिक को पूरी तरह से बैन करने की कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही सुखा- गीला कूड़ा, जैविक व अजैविक कूड़ा तथा प्लास्टिक और भारी धातु को प्रथक- प्रथक इकट्ठा करते हुए मानक के अनुसार उसका निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों और नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को एकत्रित होने वाले कूड़े के पैटर्न, उसकी मात्रा, क्षेत्र विशेष में उसकी उपस्थिति का आकलन करते हुए उसका समुचित निस्तारण उसी अनुसार करने के लिए प्लान बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों नगर निकाय तथा राजस्व विभाग को सभी क्षेत्रों में प्लास्टिक उन्मूलन और कूड़ा मुक्त करने तथा साफ -सफाई (स्वच्छता) सुनिश्चित करने के लिए विशेष कैंपेन चलाने तथा इस दौरान प्लास्टिक मुक्त बनाने की कार्रवाई के लिए खरीदारी करने के दौरान प्लास्टिक उपयोग करने वाले राहगीरों तथा प्लास्टिक में सामान देने वाले शॉपकीपर पर चालान की कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता अभियान को रोस्टरवार क्रियान्वित करने के लिए तथा उसकी लगातार निगरानी रखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे को जनपद में नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक