जनपद पौड़ी के थाना रिखणीखाल पुलिस द्वारा रिखणीखाल बाजार में वाहन चालकों की मीटिंग लेकर बताया गया की वाहन दुर्घटना चालक की लापरवाही या नशे में होने के अतिरिक्त वाहन की फिटनेस में कोई कमी हो तो वाहन दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा बनी रहती है। वाहन चालक को अपनी वाहन की यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व वाहन के सभी पार्ट लाइट, ब्रेक, इंडिगेटर, स्टेपनी, टायर, ट्यूब, स्टेयरिंग के अतिरिक्त अन्य नट बोल्ट, कमानी, पट्ठा, नक्का, बेयरिंग एवं तेल, पानी को भलीभाती चेक करने के बाद यात्रा शुरू करनी चाहिए। साथ ही बताया कि किसी भी स्थिति में यदि वाहन में कोई कमी है तो वाहन को यात्रा के लिए नहीं ले जाना चाहिए। आपका सभी का जीवन आपके और आपके परिवार के लिए अमूल्य है।
Deepak Naudial
Editor