विकासखंड बीरोंखाल के दुनाऊ क्षेत्र में लाइनमैन की नियमित व्यवस्था नहीं होने से कई गांवों में रोज विद्युत आपूर्ति चरमरा जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि आठ माह पूर्व लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई थी, तब से लेकर आज तक क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है।इस अव्यवस्था पर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। बाड़ाडांडा जिला पंचायत सदस्य सरिता पोखरियाल, जेष्ठ प्रमुख बीरोंखाल कुलदीप नेगी ने बताया कि दुनाऊ क्षेत्र में 60 से अधिक गांव आते हैं, लेकिन विभाग द्वारा नियमित लाइनमैन की व्यवस्था नहीं करने से कई गांवों में बिजली आपूर्ति कई दिनों तक बाहल नहीं हो पाती हैं। ग्रामीणों का आरोप हैं विभाग ने जिस लाइनमैन की व्यवस्था दुनॉऊ क्षेत्र में कर रखी हैं वहां पच्चीस किलोमीटर दूर स्यूंसी में रहता हैं,सप्ताह में एक दिन क्षेत्र में आता हैं। ग्रामीणों एंव जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी की यदि शीघ्र क्षेत्र में लाइनमैन की नियमित व्यवस्था नहीं की गई तो विद्युत वितरणखंड स्यूंसी में आंदोलन किया जाएगा। उधर, विद्युत वितरणखंड स्यूंसी अवर सहायक अभियंता बीएस चौहान से संर्पक करने पर बताया कि दुनाऊ क्षेत्र में तीन दिन में लाइनमैन की नियुक्ति कर दी जाएगी।
Deepak Naudial
Editor