पौड़ी के डीएवी इंटर कॉलेज पौड़ी में नव प्रवेश छात्र छात्राओं का प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमन सिंह नेगी की अध्यक्षता में मनाया गया.वहीं भारतीय जनता पार्टी की ज़िलाध्यक्ष अध्यक्ष सुषमा रावत मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रही। वहीं प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया. इसके साथ ही रंगारंग कार्यक्रम के साथ नव प्रवेश छात्र छात्रों का पुष्प वर्षा व माल्यार्पण के साथ विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया. मंच संचालन सुनील धस्माना स्वप्निल द्वारा किया गया.वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर विद्यालय के पुरातन छात्र व एसएमसी अध्यक्ष भक्ति लाल शाह, तथा आशीष थपलियाल शामिल रहे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक