वन्य प्राणी सप्ताह के तहत इंटर मीडिएट कालेज ढामकेश्वर में जागरूकता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वन विभाग पौड़ी फैडखाल अनुभाग में वन्य प्राणी सप्ताह के तहत इंटरमीडिएट कॉलेज ढामकेश्वर में शनिवार को स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया साथ ही फैडखाल अनुभाग के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में लोगों को जागरूक किया। वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम के तहत 1 से 7 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह मनाने का फैसला लिया है। वही वन दरोगा राकेश रावत ने बताया कि वन्य प्राणी हमारे वनों और हमारे जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। वन्य जीवों के परिवेश को सुरक्षित रखने और इनके संरक्षण के लिए जन सामान्य को जानकारी उपलब्ध करवाना इस सप्ताह का उद्देश्य है। बीते साल की तरह इस बार भी वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
सिद्धांत उनियाल
संपादक