बिजेन्द्र प्रसाद बड़ोनी के पुलिस विभाग में अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के अवसर पर पुलिस लाईन पौड़ी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक सदर प्रेमलाल टम्टा द्वारा सेवानिवृत अनुचर बिजेन्द्र प्रसाद बड़ोनी को स्मृति चिन्ह, मेमेंटो, शॉलव उपहार भेंट करते हुये पुलिस परिवार की ओर से उनके सेवानिवृत जीवन के सुखद शान्तिमय एवं भविष्य में स्वस्थ जीवन एवं सुखद पारिवारिक जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गयी। इनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं एवं उनके कर्तव्य परायणता व ईमानदारी की सराहना की गई। अनुचर बिजेन्द्र प्रसाद बड़ोनी दिनांक 07.12.1995 को चतुर्थ श्रेणी (कुक) के पद पर भर्ती हुये अनुचर बिजेन्द्र प्रसाद बड़ोनी द्वारा 26 वर्ष 11 माह 23 दिन अपनी सेवायें पुलिस विभाग को प्रदान गयी। अपने सम्पूर्ण सेवा काल में अनुचर बिजेन्द्र प्रसाद बड़ोनी ने जनपद पौड़ी गढ़वाल में नियुक्त रहकर पुलिस विभाग को अपनी सेवाएँ प्रदान की। अपने सेवाकाल में ड़यूटी के प्रति लगनशील,मेहनती, मृदुभाषी एवं व्यवहार कुशल रहे हैं।
सिद्धांत उनियाल
संपादक