पौड़ी ब्लॉक के सत्यखाल में बुधवार को कृषक महोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता विजेंद्र सिंह रावत की ओर से की गई ग्रामीण देवप्रकाश रावत(देबू)और पंकज ने जानकारी देते हुए बताया कि पौड़ी ब्लॉक के सत्यखाल में बुधवार को कृषक महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के कृषक को और अन्य ग्रामीणों को विभिन्न जानकारी दी गई ग्रामीणों द्वारा भी कुछ समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी गई जिसका जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया है। कार्यक्रम में कृषि, उद्यान और पशुपालन के अधिकारियों ने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की ग्रामीणों को संपूर्ण जानकारी दी साथ ही विभाग के द्वारा दी जा रही सब्सिडी के बारे में भी बताया जिससे सभी ग्रामीण और किसान सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ लेकर रोजगार की शुरुआत कर सके और उनकी आमदनी को भी बढ़ाया जा सकें, क्षेत्र के कृषि सहायक भोपाल सिंह रावत ने बताया कि पूर्व में भी कृषि विभाग की ओर से क्षेत्र में कृषको को महत्वपूर्ण यंत्र बीज आदि मुहैया करवाए जा रहे हैं ताकि कृषक अच्छी खेती कर आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।
सिद्धांत उनियाल
संपादक