कोट ब्लाक के कठूड़ गांव के एक घर में मंगलवार की दोपहर को एक गुलदार घुस गया। जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा घर काफी समय से खाली पड़ा हुआ था। जहां एक टूटे कमरे में गुलदार घुस गया। इस दौरान गुलदार ने एक मवेशी पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर विभाग की टीम ने गुलदार का रेस्क्यू कर गुलदार को पौड़ी रेंज नागदेव पहुंचा दिया गया।गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी रेंज नागदेव में अभी गुलदारों का आतंक बढ़ा हुआ है। आये दिन गुलदार लोगों को दिखाई दे रहा है। साथ ही चलती बाइकों पर भी झपटा मार रहा है। रेंजर पौड़ी ललित मोहन नेगी ने बताया कि मंगलवार को कोट ब्लाक के कठूड़ गांव के एक घर में गुलदार ने एक मवेशी पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के हो-हल्ला करने के बाद गुलदार मवेशी को छोड़ एक पुराने टूटे घर में दुबक गया। बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद गुलदार को रेस्क्यू किया गया। जहां से उसे पौड़ी रेंज पहुंचा दिया गया है। बताया कि गांव में 2 अक्टूबर से गुलदार की सक्रियता को देखते हुए पिंजरा भी लगाया गया था।
सिद्धांत उनियाल
संपादक