सीआईएसएफ का जवान बन लोगों से ठगी करने वाले इनामी ठग को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पौड़ी के पैठाणी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से सीआईएसएफ का जवान बन कर सोशल मीडिया पर फर्नीचर बेचने के नाम पर 4 लाख 31 हजार रुपए की ठगी की। वहीं एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि लीलावती देवी पत्नी हरिवंश सिंह नेगी ने थाना पैठाणी में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने बताया कि उसके पति ने 22 सितंबर को फेसबुक पर एक फर्नीचर बेचने का विज्ञापन देखा जिस पर ठग का मोबाइल नंबर भी अंकित था उन्हें फर्नीचर की आवश्यकता थी, जिस कारण उनके पति ने अपने मोबाइल से उक्त नंबर पर संपर्क किया तो उसने अपना नाम सुमित कुमार बताया और कहा कि वो CISF दिल्ली में नौकरी करता है ट्रांसफर अंडमान निकोबार होने के चलते और अपना फर्नीचर, टीवी, एसी बेचना चाहता है जिसकी कीमत ठग ने 50 हजार बताई।
एसएसपी ने ठग पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था साथ ही मामले की जांच एएसपी शेखर चंद्र सुयाल और सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा को सौंपी गई थी, उन्होंने बताया कि आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था पुलिस के अनुसार आरोपी बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, जो सोशल मीडिया पर नाम बदलकर आम लोगों से धोखाधड़ी करता है टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से सूचना संकलन के आधार पर हरियाणा निवासी आरोपी परवेज (22) पुत्र महमूद, निवासी ग्राम उदाका, थाना रोजकामेव, जिला नूंह को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया.
सिद्धांत उनियाल
संपादक