जिले का चार्ज संभालते ही एसएसपी श्वेता चौबे ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिए हैं.अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों पर पुलिस ने धाराएं बढ़ाते हुए तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की धारा बढ़ा दी है. डीजीपी अशोक कुमार द्वारा पूर्व में ही पुलकित और उसके दोनों साथियों पर गैंगस्टर की धाराएं बढ़ाने को लेकर बयान जारी किया था. अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी और रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य उसके साथी सौरभ और अंकित पर पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है. पुलिस के इस कार्रवाई के बाद तीनों आरोपियों की मुश्किलें बढ़ना तय हो गया है. वहीं, एसआईटी की जांच अभी मामले में जारी है.बता दें कि जनपद पौड़ी के एसएसपी का चार्ज संभालने के बाद श्वेता चौबे एक्शन में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने चार्ज संभालने के पहले ही दिन डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है. एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगलीडर पुलकित आर्य, गैंग सदस्य सौरभ और अंकित के द्वारा अपने रिजॉर्ट और उसके आसपास के क्षेत्र में असामाजिक कृत्य और अनैतिक व्यापार जैसे अपराधों में सम्मिलित होकर जघन्य अपराध कार्य करने की घटना को अंजाम दिया गया है. इसलिए उन पर यह कार्रवाई की गई है
सिद्धांत उनियाल
संपादक