सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर 2022 के तहत आज विकास भवन सभागार में परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार राय की अध्यक्षता में विजन 2047 के विषय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों द्वारा वर्ष 2047 के लक्ष्यों, कार्ययोजना तथा नवीनतम योजनाओं का सफल संचालन हेतु अपने-अपने विचार रखें। परियोजना निदेशक ने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि 2047 तक जिन लक्ष्यों को पूर्ण किया जा सकता है उनकी जानकारी प्रस्तुत करें। परियोजना निदेशक डीआरडीए ने कहा कि विजन इंडिया 2047 के लिए कार्य योजना और दस्तावेज तैयार किए जा रहे है। विजन इंडिया 2047, का निर्माण इंडिया 2047 की आकांक्षाओं के अनुसार होगा, जैसे समृद्धि की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करना, गांव व शहरों में सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराना सहित अन्य सामिल है। उन्होंने कहा कि सतत विकास के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए, योजनाओं को वास्तविक रूप से निचले स्तर पर रहने वाले लोगों की जरूरतों और इच्छाओं को ध्यान में रखना चाहिए और एक पारदर्शी, प्रभावी और जवाबदेह तरीके से कार्य करना चाहिए। उन्होंने समस्त विभागों को कहा कि जिन विभागों द्वारा नए विजन पर कार्य किया जाना है तथा उसे 2047 तक पूर्ण किया जा सकता है वह उसकी जानकारी पूर्व में ही प्रेषित करें, जिससे उस पर आगे आवश्यक कार्रवाई की जा सकेगी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक